सरपंच ने मनरेगा कार्य का किया निरक्षण, कोरोना महामारी को लेकर श्रमिको को किया जागरूक



रिपोर्ट पदमाराम
एक आईना भारत

मोदरान निकटवर्ती नून ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी मनरेगा के अधीन चल रहे कार्य का सरपंच महोदय हमीरसिंह राजपुरोहित निरीक्षण कर श्रमिकों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक किया, सामाजिक दूरी बनाए रखने व अपने स्वास्थ्य के बारे में सजग रहने की हिदायत दी।
 आपको बता दे कि देश मे कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन जारी है लेकिन सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार ग्रामीण इलाको मे विकाश मे बाधा न आए इसलिए मनरेगा कार्य को छूट दी गयी है,  जालोर पंचायत समिति के नून ग्राम पंचायत के सरपंच हमीरसिंह राजपुरोहित मनरेगा कार्य का जायजा लेने व श्रमिको का हाल चाल जान ने के लिए कार्य स्थल पर गये और सभी श्रमिको को पूर्णतया आश्वस्त कर कहा मेरे सरपंच रहते हुए ग्राम पंचायत के कार्य मे किसी भी तरह की धांधली व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर आपसे कोई एक रुपया भी रिश्वत मांगे तो आप निःसंकोच पंचायत मे शिकायत करे मे स्वयं संज्ञान लूंगा, भ्रष्टाचार करने वालो पर क़ानून स्वरूप कारवाई होगी और सरपंच हमीरसिंह राजपुरोहित ने सभी माता बहनों की समस्या भी चुनी और सबको भरोसा दिया की आगामी पांच सालो मे गांव की सभी समस्याओ का निवारण करने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता को लेकर भी सरपंच पहल की और सभी से आग्रह किया की ग्राम पंचायत की और से दोनों गांव नून व नरपुरा सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें मातृ शक्ति ओर मनरेगा श्रमिको से आग्रह किया की आपके बिना यह अभियान चलाना सम्भव नही है इसलिए हम सबको मिलकर अपने दोनो गावो को स्वच्छ व सुंदर बनाना है सबसे बड़ी बात यह रही की आज सरपंच हमीरसिंह राजपुरोहित ने भ्रष्टाचार और सफाई पर ज्यादा फोकस किया।
और नया पुराने