एक आइना भारत
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया
मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इस मामले की तुरन्त जांच हो
नागौर। चुरू जिले के राजगढ़-सादुलपुर पुलिस थाने में कार्यरत थाना अधिकारी श्री विष्णुदत्त बिश्नोई के असामायिक निधन के दुःखद समाचार प्राप्त हुए, गतव्य पर तैनात राजस्थान पुलिस के अधिकारी द्वारा आत्महत्या कर लेना अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा के नागौर जिला अध्यक्ष रमेश विश्नोई ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार और सूबे के गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे सीएम अशोक गहलोत के सिस्टम पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है !
राज्य सरकार को तुरन्त प्रभाव से मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके क्योंकि राज्य सरकार की समस्त एजेंसियां राज्य सरकार के गृह मंत्रालय अधीन है ऐसे में सिस्टम में बैठा कोई भी इनकी आत्म हत्या का जिम्मेदार निकला तो वो खुद को बचाने के लिए जांच को प्रभावित करेगा !
हाल ही में सिस्टम से प्रताड़ित होकर नागौर एसपी आॅफिस में कार्यरत एक दलित कार्मिक ने आत्म हत्या कर ली,इससे पूर्व पुलिस कान्स्टेबल गेनाराम मेघवाल ने परिजनों सहित आत्म हत्या कर ली ! उक्त मामले में स्वयं मुख्यमंत्री को तत्काल वक्तव्य देना चाहिए और उन्हें गृह विभाग का मोह त्याग करके राज्य में यह जिम्मा किसी काबिल जन प्रतिनिधि को दे देना चाहिए ताकि न्याय के लिए लोगो को भटकना नही पड़े !
न्याय की लड़ाई अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई उनके परिजनों के साथ खड़ा हैं।