जसवंतपुरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट
जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक हिमत अभिलाष टाँक ने रविवार को पंचायत समिति जसवंतपुरा अन्तर्गत कारलू व कलापुरा गाव का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियो, कर्मचारियो व ग्रामीणो से हालात की जानकारी
जसवंतपुरा --शनिवार को कोरोना पोजिटिव की पुष्टि के बाद रविवार जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक हिमत अभिलाष टाँक ने रविवार को पंचायत समिति जसवंतपुरा अन्तर्गत कारलू व कलापुरा गाव का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियो,कर्मचारियो व ग्रामीणो से हालात की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शनिवार जिला कलेक्टर ने दोनो गावो की सीमाओ को सीज कर कर्फ्यू लगाकर भारी तादाद मे पुलिस जब्ता तेनात किया है।रविवार को कलेक्टर व एसपी कलापुरा गाव पहुचे।यहा एक ही परिवार दो जनो को कोरोनो पोजिटिव आया है।यहा कलेक्टर व एसपी ने कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा ओर चिकित्चा के बारे में जानकारी ली।इसके बाद कारलू गाव पहुचे।यहा शनिवार को एक मरीज की पुष्टि के बाद प्रसाशन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया था।कलेक्टर व एसपी ने हालात व आगामी व्यवस्थाओ को लेकर जानकारी ली।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पुष्पाकुंवर सिसोदिया,विकास अधिकारी सुनीता परिहार,पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल,थाना अधिकारी शबिरमोहमद सहित विभिन विभागो के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे