हरियाली कस्बे में कोरोना कोर कमेटी ने पैदल फ्लेग मार्च निकालकर कोराना से बचने का दिया संदेश



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

 डोडियाली ग्राम पंचायत में रविवार को कोरोना महामारी बचाव एवं संक्रमण को रोकने हेतु  सरपंच बलाराम देवासी की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया बैठक में पीईईओ तगाराम घाची ने  प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें  कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष में सहयोग की अपील की गई। हरियाली विधालय के व्याख्याता लालसिह सिणली ने लोगो को जानकारी दी की आमजन में जागृति लाने का प्रयास करने की जरूरत बताई
उपस्थित सभी कोरोना वारिर्यस के द्वारा ग्राम पंचायत डोडीयाली के पीईईओ तगाराम घाची के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया इस अवसर पर इस मौके पर संरपच बलाराम देवासी ,लालसिह सिणली ,  बीएलओ सन्तोष दास ,जबरसिह हरियाली,कमला देवी पंचायत सहायक इन्द्रसिह बालोत मोरुआ ,राणुसिह बालोत आलावा,एएनएम रतन कुमारी, पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजुद थे।
और नया पुराने