एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ राजस्व ग्राम पुराना बेदाना व नया बेदाना में रविवार को कोरोना महामारी के बचाव एवं संक्रमण को रोकने को लेकर पीईईओ प्रतापराम गर्ग के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत उम्मेदपुर सरपंच स्वरुपकुवर कंवर बालोत,
ग्रामविकासअधिकारी नरेशकुमार मीणा , समाजसेवी अजयपालसिंह बेदाना ,सहायक पीईईओ अचलसिंह बेदाना, बीएलओ मंछाराम लोहार, बीएलओ महेशकुमार, बीएलओ मदनसुथार, बीएलओ महेश कुमार, बीएलओ चेतनराजहंस , व्याख्याता हनवंतसिंह, महावीरसिंह बालोत सेदरिया, थानाराम चौधरी कनिष्ठलिपिक एवं ललिता शर्मा,अनु व्यास, देवी दवे, उपासना, निर्मला, कमल, विमलेश एवं समस्त कर्मचारी गण एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा नया बेदाना पुराना बेदाना के सभी सार्वजनिक स्थलों एवं मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च कर लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया फ्लैग मार्च के समापन के पश्चात समाजसेवी अजयपाल सिह बेदाना द्वारा ग्राम पंचायत के समस्त कार्मिको को अल्पाहार कार्यक्रम रखा गया।