समाजसेवी द्वारा सेदरिया चेकपोस्ट पर कोरोना वारियर्स को माला पहनाकर अभिनंदन किया



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

नेशनल हाईवे 325पर जालोर व पाली सीमा पर सेदरिया बालोतान चेकपोस्ट पर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में अपना तन मन समर्पित करने वालें कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर समाजसेवी द्वारा स्वागत किया
इस नेशनल हाईवे से जालोर जिले मे प्रवेश करने
वाले प्रवासियों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाती हैं तथा उन प्रवासीयो की जानकारी भी ली जाती हैं।गुरुवार को समाजसेवी विक्रमसिह बालोत पचानवा द्वारा कोराना योद्धा ड्यूटी पर तैनात लक्ष्मण कुमार व महेन्द्र कुमार को गुरुवार को फुलो की माला पहनाकर कर पुष्प बरसाकर अभिनंदन किया ।यह दोनो जवान हर समय धुप मे खड़े रहकर डयूटी कर रहे हैं ।चैक पोस्ट पर लगी टीम ने इन दोनो कोराना योद्धा की अच्छा कार्य करने की सराहना की ।
इस मौके पर सेदरिया चेकपोस्ट प्रभारी अभिनव खत्री,सहप्रभारी कमल कुमार ,मोहनलाल कुलदीप,आनंद मौर्य, नवरतन सिंह,गोपालसिंह बालोत मोरुआ,मेडिकल स्टाफ शुरवीरसिह गुड़ा रामा सहित मौके पर मौजूद थे ।  
और नया पुराने