आहोर एबीवीपी द्वारा घर बैठे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

   अगवरी    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई-आहोर द्वारा कोरोना वायरस के लिए जागरुकता अभियान घर बैठे चित्र कला, निबंध,कविता  प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। व दिनांक 19/05/2020 को घर बैठे प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें आहोर नगर के विधालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ - चढ़कर भाग लिया। नगर मंत्री प्रविण गर्ग ने बताया कि विधार्थी परिषद् आहोर द्वारा घर बैठे प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा दिनांक -21/05/2020 को ABVP कमेटी द्वारा प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई। जिसमें चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना दहिया , द्वितीय स्थान मीनाक्षी सुथार, तृतीय स्थान प्रकाश सुथार, व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूचिका जीनगर, द्वितीय स्थान रेशमा बालोत, तृतीय स्थान गणपत लाल , कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीनल, द्वितीय स्थान कविता दहिया, तृतीय स्थान श्रवण राव, ने प्राप्त किया। इस प्रकार ABVP जालोर जिला संयोजक सुजाराम देवासी, नगर अध्यक्ष कैलाश जीनगर,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्रवण माली,नगर राष्ट्रीय कला मंच सयोंजक खीमाराम माली, भावेश पुरी ने प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका निभाई, नगर सह मंत्री विक्रम मेघवाल, नरेश माली ,एवं समस्त कार्यकर्ता ओ ने जिम्मेदारी निभाई।
और नया पुराने