एक आईना भारत सिरोही
लाॅक डाउन की अवधी में डाॅ भाटी ने 323 सामान्य और सफल प्रसव करवाया इतिहास रचा
पुर्व में एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड व लिम्का बूक रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं
कालन्द्री | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और सीएचसी लगातार कीर्तिमान रिकार्ड अपने नाम कर सिरोही जिले का नाम रोशन कर रही है । कालन्द्री सीएचसी में सामान्य और सफल प्रसव की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और दूर दूर से महिला मरीज कालन्द्री आ रहें है। सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड व लिम्का बूक रिकार्ड अपने नाम कर कालन्द्री सीएचसी को गौरवान्वित किया है । नीतू पत्नी धनाराम चौधरी अनादरा पियर सेलवाडा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे आबुरोड में लेकर गये जहा चिकित्सकों ने पेट में पानी की कमी और पानी निकलने से सामान्य प्रसव होना असंभव बताया और सिजेरियन ऑपरेशन करना अतिआवश्यक बताया तो परिजन आनन फानन में कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर सामान्य व सफल प्रसव करवाया और नीतू देवी ने पुत्र को जन्म दिया व जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं तथा परिजनों ने डाॅ एस एस भाटी का आभार जताते हुए कहा कि डाॅ भाटी इंसान के रूप में धरती पर भगवान हैं और गरीबों के मसीहा हैं साथ ही उनके मिलनसार व्यवस्था सेवाभावी व्यक्तित्व तथा कर्तव्य और दायित्व के प्रति निष्ठावान व्यवहार की उपस्थिति लोगों ने सहराना करते हुए बधाई दी । 21 मार्च 2020 से लॉक डाउन में 20 मई 2020 तक 323 सामान्य और सफल प्रसव करवाया डाॅ एस एस भाटी ने इतिहास रचा है जो एक सहरानीय प्रशंसनीय व वंदनीय कार्य हैं । सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी कार्यकाल में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और रेवदर मंडार आबुरोड दांतराई कैलाशनगर जावाल सिरोही सिलदर सियाणा जसवंतपुरा रामसीन बागरा सायला समेत दूर दूर से मरीज कालन्द्री आ रहें है जो डाॅ भाटी की मेहनत लगन व निष्ठा का फल है ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sirohi
themirrorindianews