पांचौटा गांव पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव को किया सीज, आने जाने के रास्ते किये बन्द



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती पाचोटा गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोज़िटिव आई । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। ग्राम पंचायत पांचोटा सरपंच व प्रशासन की ओर से पूरे गांव को सीज कर लिया गया है। वही लोगों को घर मे रहने की अपील की गई हैं।
जनकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पांचौटा में एक संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पहले बाहर से आया था। जिसका सेम्पल मेडिकल टीम ने लिया था जिसकी रिपोर्ट में वह पोज़िटिव पाया गया। जिससे पूरी ग्राम पंचायत में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पूरे पाचोटा गांव को लॉक डाउन करवाया गया है। पांचौटा गांव में बार से आने वाले सम्पर्क रास्ते सब बन्द किए। कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए है। इस मौके पर भाद्राजून थानाधिकारी गीता चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी सुमन मीणा, एएनएम चन्द्र मीणा, नायब तहसीलदार ,पीईईओ रामस्वरूप,समाजसेवी बागसिह,बीएलओ देवीसिंह,हरी सिह, उप सरपंच रूपाराम मीणा व पत्रकार जसराज पुच्छ  
और नया पुराने