जागरूक रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है -अशोक राजपुरोहित

*

एक आईना भारत /पाली 

पाली:संवेदना फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि काेरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें, लोगों को जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जा सके। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों सहित कही भी 5 से ज्यादा लोग इकटठे ना हो। पारिवारिक समारोह को भी छोटा रखे, वहां भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो। राजपुरोहित ने कहा हैं कि जागरूक रहकर ही कोराेना वायरस को हराया जा सकता है। इसलिए सभी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, कोरोना संदिग्ध लाेगोँ को भी सलाह है कि होम आईसोलेशन में रहे और शहर से बाहर नही जाएं और अन्य लोगो के संपर्क में आने से बचे। जहां लोगोँ की आवाजाही ज्यादा है या भीड़भाड़ वाली जगह हो तो आप मास्क लगाएं। अन्यथा घरोँ में या कम लोगोँ वाली जगहोँ पर मास्क लगाने की जरूरत नहीँ है। जिन्हे खांसी,जुकाम है वाे मास्क जरूर लगाए। कई लोग देखादेखी में मास्क तो लगा लेते है लेकिन उसे कई दिनोँ तक इस्तेमाल करते रहते है जो गलत है, मास्क को 6 घंटे लगाए रखने के बाद डिस्पोज करना होता है। अगर सेनेटराईजर ना मिले तो पैनिक होने की जरूरत नहीँ है। स्प्रिट से भी हाथ साफ किए जा सकते है जो बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा साबून से भी बार बार हाथ धोए जा सकते है। साथ ही अपने हाथ मुंह के किसी भी हिस्से पर ले जाने से भी बचे।
राजपुरोहित ने आमजन से अपील की कि एक जगह एकत्रित ना हो, सभी व्यापारी मास्क या रूमाल लगाकर दुकान पर बैठे। दुकानदार ग्राहकोँ के हाथ धोने के लिए दुकान के बाहर सेनेटराईज बोतल या साबुन व पानी रखे व ग्राहकोँ को जानकारी देते हुए उनके हाथ धुलवाएं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook