पाँथेडी में आए प्रवासियों को दिए होम आइसोलेशन के निर्देश

एक आईना भारत
मोहन आलवाड़ा
पाँथेडी में आए प्रवासियों को दिए होम आइसोलेशन के निर्देश

सायला। कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन होने पर विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर, विद्यार्थी, तीर्थ यात्रियों को सरकार द्वारा अनुमति जारी कर अपने राज्यों में भेजे जा रहे हैं। जिसमें पाँथेडी, उनडी विशाला ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले प्रवासियों को लॉकडाउन की पालना करने व आवश्यक निर्देश देकर होम क्वारेंटाइन किया गया। इसको लेकर एसडीएम गोमती शर्मा व बीडीओ आवडदान चारण ने ग्राम  पंचायतों में आये प्रवासियों को होम आइसोलेसन करने पर उनके घर जाकर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश देकर 14दिन होम आइसोलेसन में रहने ओर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इस मोके पर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दारा सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी गुलाबचन्द देवदा, पंचायत सहायक प्रदीप भट्ट, पटवारी दिनेश कुमार, चिकित्सा विभाग से मेलनर्स विनोद विश्नोई व एएनएम सुभिता चोधरी, सरपंच, उपसरपंच मानाराम पुरोहित, जल आपुर्ति लाइनमेन कपुराराम, विद्युत विभाग के लाइनमेन बलराम गुर्जर व  बीएलओ प्रभारी मौजूद थे
और नया पुराने