एक आईना भारत
पचानवा
विक्रमसिंह बालोत
उम्मेदपुर कस्बे से दो किलोमीटर दूर नहरी क्षेत्र में मोरु मालपुरा के सीमा के सरहद पर एक साल पहले सरकारी योजनाओं से पानी की टंकी व पशुओं के पानी पीने के लिए पानी की टंकी व अवाला बनाया था जो पानी की सप्लाई पहुच नही पाई जो पानी टंकी एक साल से पानी के इतजार में सुखी पड़ी है।जानकारी के अनुसार सरकारी योजनाओं से पानी की टंकी व अवाडा बनाकर पाईप लाईन बिछा दी है ।अब पानी के कनेक्शन का अभाव के कारण टंकी जर्जर हो रही थी ।नहरी क्षेत्र में पानी की समस्या की जानकारी युवा कार्यकर्ताओं को मिली की मुक बधिर पशु व पक्षियों के पानी पीने के लिए अवाडे की सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखकर साफ-सफाई युवा कार्यकर्ताओं ने की भामाशाह बलवत भाई माली जैसे भामाशाह के सहयोग से टैंकर की सहायता से टंकी व अवाला दोनो को मीठा पानी से भरवा जा रहा हैं ।बलवंत भाई ने बताया की कोरोना वायरस महामारी के चलते नहरी क्षेत्र में खेतो में कार्य करने वाले किसानों व पशु-पक्षियों भी महामारी जैसी विकट स्थिति मे प्यासा न रह सके।इस मौके पर दिलीप लुहार ,संजु माली,मदन माली, ईश्वर सोलंकी पचानवा सहित कई समाज सेवी मौजुद थे ।
पचानवा
विक्रमसिंह बालोत
![]() |
भामाशाह के सहयोग से पानी की टंकी व अवाला मे डलवाया पानी |