युवाओं द्वारा लगाए जा रहे हैं परिंडे

एक आईना भारत 
 जैसलमेर


युवाओं द्वारा लगाए जा रहे हैं परिंडे

  जैसलमेर के शिव शाखा, शिव मंदिर, बबर मगरा, महेश्वरी हॉस्पिटल के सामने, जैसलमेर, शिव शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा, पक्षियों के लिए पानी के परिंडो की व्यवस्था की गई, तेज गर्मी को देखते हुए, स्वरूप राजपुरोहित, श्री खेतेश्वर इलेक्ट्रिक गड़ीसर रोड जैसलमेर, द्वारा यह मुहिम चलाई गई, और आज 24 परिंडे लगाकर आत्म संतुष्टि प्राप्त की, एवं समय-समय पर देश, धर्म, राष्ट्रहित में जो भी कार्य हो, उसमें अग्रसर रहता हूं, अपनी शिव शाखा बस्ती में, हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर, हर घर पर भगवा ध्वज, एवं हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो की पट्टी लगाई गई थी, पूरे जैसलमेर नगर में एक हमारी बस्ती है, जहां हर घर पर आपको भगवा ध्वज मिलेगा, और हर एक शिव बस्ती के हिंदू में, देश, धर्म, राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है   युवाओं का यही कहना है कि ऐसे समय में पशु पक्षियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है
और नया पुराने