एक आईना भारत ।
उम्मेदपुर
.उ.मा .वि. उम्मेदपुर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक पुखराज बोस पावटा ने कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को उम्मेदपुर,रसियावास,पलासिया,हरियाली,सेदरियाबालोतान, मोरू, बेदाना , मालपुरा, अालावा, डोडियाली, पचानवा व नया खेड़ा सहित गावों में आवश्यक खाद्य सामग्री के तहत 150 कीट जरुरतमंद परिवारो को वितरित किए इस दौरान लोगों को साथ में कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने माक्स पहनने व सोशियल डिस्टेंसिंग रखने एवं धारा 144 और लॉकडाउन की पालना करने की अपील की और अनावश्यक एक साथ एकत्रित नहीं होने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के बारे में सलाह दी तथा पीईईओ प्रतापराम गर्ग, सहायक पीईईओ अचलसिह बेदाना व ललिता शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ ने शारीरिक शिक्षक पुखराज बोस के इस कार्य की सराहना की।उम्मेदपुर गांव के समाजसेवी ललीत भाई मोदी व जयन्तिलाल मेवाड़ा ,मोन्टु मोदी समेत ग्रामीणो ने भी सराहना कार्य बताया।
Tags
ahore
ek aaina bharat
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
Jaipur
Jaipur News
jaipurnews
Rajasthan
Rajasthan News
Rajasthani Language
ummedpur
ummedpurnews