एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी सोजत द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस मित्र का स्वागत किया गया था,ओर उनसे इस भीषण गर्मी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया,तब उनके द्वारा यह बताया गया था कि ऐसी तेज धूप में खड़े रहने में कुछ असहज महसूस होता है,इस पर आज पुनः उनके बीच जाकर उन सभी को धूप से बचाव हेतु सिर ढकने के लिए आदरपूर्वक केप (टोपी) पहनाई गई जिससे उनको काफी राहत मिली,पुलिसमित्र कोरोनावॉरियर्स ,बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी,जिला मंत्री ड़ॉक्टर सोहन मेवाड़ा,अधिवक्ता प्रफुल ओजा,राकेश पंवार,चम्पालाल राठौड़, राजेन्द्र शर्मा, महेश सोनी, श्रवण मेवाड़ा,धनराज मेवाड़ा,आदी केप पहनाकर स्वागत किया
सोजत कुलदीप सिंह
दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी सोजत द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस मित्र का स्वागत किया गया था,ओर उनसे इस भीषण गर्मी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया,तब उनके द्वारा यह बताया गया था कि ऐसी तेज धूप में खड़े रहने में कुछ असहज महसूस होता है,इस पर आज पुनः उनके बीच जाकर उन सभी को धूप से बचाव हेतु सिर ढकने के लिए आदरपूर्वक केप (टोपी) पहनाई गई जिससे उनको काफी राहत मिली,पुलिसमित्र कोरोनावॉरियर्स ,बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी,जिला मंत्री ड़ॉक्टर सोहन मेवाड़ा,अधिवक्ता प्रफुल ओजा,राकेश पंवार,चम्पालाल राठौड़, राजेन्द्र शर्मा, महेश सोनी, श्रवण मेवाड़ा,धनराज मेवाड़ा,आदी केप पहनाकर स्वागत किया
Tags
mirror india news
pali
palinews
Rajasthan
Rajasthan News
Rajasthani Language
themirrorindia
themirrorindia rajasthan