लोक डाउन के दौरान करो ना योद्धा बंद कर एक बच्चे की जान बचाई

प्रेस नोट

 सवांददाता

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

मोदरान।.भीनमाल मे लोक डाउन के दौरान एक निजी हॉस्पिटल में एक 5 साल के बच्चे को ए बी प्लस रक्त की जरूरत पड़ने पर ललित होंडा ने बिना समय गवाएं तुरंत पहुंचकर रक्तदान करके उस बच्चे की जान बचाई हॉस्पिटल स्टाफ व पेशेंट के परिजनों ने खूब खूब बधाई अभिनंदन दिया ललित हौंडा का यह 19वीं बार रक्तदान है वह समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं
और नया पुराने