एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
मोदरान।भीनमाल अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना के तहत गरीब परिवारों को मजदूरी करके खाना खाने में विपदा आ गई है।ऐसे में गरीब परिवारों को होने वाली भोजन की समस्या का निवारण (सहयोग ग्रुप) ने निकाला ।कोरोना वायरस को लेकर चतुर्थ लाकलाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को गत 28 दिनो से भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था चल रही है। ग्रुप के सदस्य हितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन शाम को विनायक नगर, श्याम नगर, गुणीनादा,जालोर रोड पे 200 से 250 गरीब व अशहाय परिवारों को घरों में जाकर भोजन वितरित किया जाता हैं।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News