बिजली ग्रेड में लगी आग बड़ा हादसा टला



एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत     चाकसू उपखंण्ड क्षेत्र के कोटखावदा बिजली ग्रेड में अचानक आग लगने से कर्मचारियों में मची हलचल बिजली कर्मचारी ने तुरंत फायरबिग्रेड को सूचना देने पर मौके पर चाकसू फायरबिग्रेड पहुंचने ही फायरबिग्रेड कर्मचारी बाबूलाल जांगिड़ हरपाल सिंह लोधा बड़ा हादसे होने के डर से तुरंत आग बुझाने में जुटे जिससे बड़ा हादसा होने से टला। कोटखावदा बिजली ग्रेड जेएन विकास पवार बताया कि सर्विस विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण ट्रांसफार्मर से निकलीं चिंगारी 33000 वोल्टेज ट्रांसफार्मर के पास जमीन पर गिरा ऑयल और सुखे पेड़ पौधे के पत्तों में चिंगारी गिरने से आग लग गई। लेकिन मौके पर फायरबिग्रेड और विद्युत कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। जिससे कोई बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हुई।
और नया पुराने