वकीलों पर जानलेवा हमला, बार संघ ने बुलाई आपातकालीन बैठक

वकीलों पर जानलेवा हमला, बार संघ ने बुलाई आपातकालीन बैठक 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
बार संघ के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया

सिवाना :- कस्बे में बुधवार को सीनियर अधिवक्ता पुनमचंद रामदेव, दिनेश रामदेव,जयप्रकाश रामदेव (अध्यक्ष बार संघ) पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अभिभाषक संघ सिवाना की आपातकालीन बैठक अभिभाषक हॉल मे उपाध्यक्ष लादुराम परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई । उपाध्यक्ष परमार ने बताया कि सीनियर अधिवक्ता पुनमचंद रामदेव, पर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति विजय सिंह व उसके परिवार द्वारा जानलेवा हमला किया तथा उनके पुत्र अधिवक्ता दिनेश रामदेव  के साथ बंधक बनाकर मारपीट की जिसकी बार संघ कड़ी निंदा करता है तथा आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हैं यह हमला हमारे बार संघ के तीन अधिवक्ताओं के साथ किया है जो निंदनीय है उक्त हमलें की सुचना  - जिला बार संघ बालोतरा व बाड़मेर बार काउंसिल राजस्थान को भिजवाई गई! इस दौरान खिमाराम, कैलाशपुरी, वशीर हुसैन, उमसिंह राठौड़, ललीत जांगीड़, गणपत सिंह राठौड़, पुनमचंद रामदेव, जयप्रकाश रामदेव, दिनेश रामदेव, इमरान खान, सहित बार संघ सिवाना के समस्त अधिवक्ता मौजूद थें! 
और नया पुराने