एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: रानी पंचायत समिति के ग्राम खरोकडा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर अंशदीप ने गांव का दौरा किया। चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संदिग्धों की भेजी गई सैंपल रिपोर्ट सोमवार को खरोकडा गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।कलेक्टर ने गांव में पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति व गांव में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में सेनेटराइजर व स्क्रीनिंग का कार्य करवाने के उपखंड अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने धारा 144 के सभी प्रावधानों की कठोरता से पालना कराने, लॉकडाउन में निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था, आवाजाही पर कड़ी रोक, चिकित्सा प्रबन्धों को मजबूती देने के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिसमें उपस्थित रानी उपखंड अधिकारी सुमित्रा पारीक, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, आरआई दला राम चौधरी,पटवारी खेराज राम,एएनएम मीनाक्षी त्रिवेदी, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, खौड़ मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, ग्रामसेवक दिनेश मीणा, बीएलओ मांगीलाल वैष्णव गुडा एंदला थाना हेड कॉस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह,हरि सिंह,सोहन सिंह, शंकरलाल आदि मौजूद थे
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
Rani
sojat
themirrorindianews