एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल की रिपोर्ट
सिरोही | जिले में मिला पहला कोरोना मरीज़ चिराग प्रजापत नयाखेड़ा की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद गुरुवार शाम को किया डिस्चार्ज जिला चिकित्सालय के बाहर विधायक संयम लोढ़ा ने चिराग प्रजापत को गुलदस्ता भेंट कर किया अभिवादन उपस्थित नागरिकों एवं चिकित्सालय स्टाप ने तालियां बजाते हुए किया स्वागत ।