फैशन


 

Breaking News

चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार

एक आईना भारत 
 केरु/जोधपुर
खबर-मदनसिंह राजपुरोहित 

चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार
लॉक डाउन में  सुने घर में चोरी पड़ोसी ने ही उठाया मौके का फायदा। पुलिस की तत्परता से मुलजिम गिरफ्तार वह माल बरामद। आरोपी बी टेक सिविल इंजीनियर पेशा चोरी करना घटना 1/5/2020 की है। पप्पू राम प्रजापत निवासी नयापुरा चौखा ने थाना पर रिपोर्ट देकर कहा कि लॉक डाउन हो जाने से मैं महीने भर से अपने गांव गया हुआ था ओर वापिस आकर देखा तो कोई अज्ञात दीवार फांद कर घर में से इलेक्ट्रॉनिक मोटर व इनवर्टर चोरी कर ले गए इस रिपोर्ट पर संपत्ति संबंधी अपराधों की विशेष निगरानी व रोकथाम हेतु ।सीपी साहब प्रफुल कुमार आईपीएस के सख्त निर्देशों की पालना में निकट निर्देशन डीसीपी प्रीति चंदा आईपीएस व उमेश कुमार ओझा एडीसीपी के निकट मार्गदर्शन नीरज शर्मा एसीपी के निर्देश पर राजीवनगर थानाधिकारी जय किशन सोनी के नेतृत्व में जगदीश सिंह कांस्टेबल अजय सिंह व कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह की विशेष टीम गठित कर तत्पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात मुलजिम को नामजद कर मुलजिम गोरखाराम पुत्र शंकरलाल प्रजापत निवासी लोहावट हाल चोखा राजीव नगर को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक मोटर व इन्वेंटर बरामद क्या और गोरखा राम को 2-5 -2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया । वहीं दूसरी ओर केरु निवासी पवन कुमार धूत ने राजीवनगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी केरु खनन क्षेत्र में अपनी दुकान  29-4 - 2020 को शाम 7:00 बजे बंद करके चला गया तथा दिनांक 1 मार्च 2020 को सुबह 11:00 बजे वापिस आकर देखा कि एक सरिए की खिड़की टूटी हुई थी किसी अज्ञात चोरों ने दुकान में से काफी किराना सामान चोरी कर लिया है इस पर राजीव नगर थानाधिकारी जय किशन सोनी के नेतृत्व में नेम सिंह हेड कांस्टेबल, राणाराम कांस्टेबल की विशेष टीम गठित करके त्वरित गति से रिड़मलराम पुत्र असला राम व नेनाराम पुत्र ओमाराम प्रजापत को किराना सामान तेल के सात पीपे 15 लीटर वाले, चाय पत्ती के 90 पैकेट,अगरबत्ती पैकेट, माचिस पैकेट, सुपारी पैकेट बरामद किया तथा चोरी का माल खरीददार नेनाराम से माल बरामद किया। चोरी का कारण लॉकडाउन के दौरान दुकानों के बंद रहने से इस मौके का फायदा उठा कर चोरी करना जाहिर हुआ है,रिड़मल राम,नैना राम को 3 मार्च 2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं