सूरत से आए प्रवासी ने किया पूरे घर और गाड़ी को सैनिटाइजर

एक आईना भारत
 हितेश रावल
  सिरोही 


 सूरत से आए प्रवासी ने किया पूरे घर और गाड़ी को सैनिटाइजर 

झाडोली वीर गांव में सूरत से आये, प्रवासी महेंद्र कुमार सुथार अपनी निजी वाहन लेकर आ आए सूरत से आते ही पहले सिरोही सरकारी हॉस्पिटल में जांच कराई,फिर घर में लगे पानी के टैंक में दवाई डाल कर पूरे घर कि दिवार टू दिवार सैनिटाइजर किया गया और अपनी गाड़ी को भी पूरी तरह से खुद ने सैनिटाइजर की,क्योंकि गांव में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो,खुद सेफ रहे और पूरा गांव सेफ रहे उसके लिए कदम उठाया गया!
और नया पुराने