विधायक चौहान ने देवली कला सहित क्षेत्र में बांटी खाद्य सामग्री, मास्क लगाने की अपील
एक आईना भारत
सोजत
सोजत- विधायक शोभा चौहान लॉकडाउन में पिछले कई दिनों क्षेत्र में खाद्य सामग्री के किट वितरित कर रहे है चौहान ने कहा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोना चाईए । तथा जरूरतमंद हर व्यक्ति को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारियो को निर्देश दिए ।शनिवार को विधायक के निर्देश पर देवली कला में 25 किट ,निम्बेड़ा में 20 किट और रामपुरा में 25 किट रायपुर मण्डल अध्य्क्ष बंशीलाल भाटी ,लॉकडाउन मण्डल अध्य्क्ष राकेश वैष्णव ,निजी सचिव श्याम पूरी की मौजूदगी में वितरित किए गए । विधायक ने कहा की लॉकडाउन की पालना करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाने व सरकार द्वारा दिए निर्देशों की पालना करने को कहा। इस अवसर चिमनलाल सीरवी ,निवर्तमान सरपँच केशाराम सीरवी ,गायडराम देवासी ,रतनाराम भाना ,नवीन शर्मा शक्ति सिंह ,गजेंद्र सिंह ,नाथू सिंह सहित कानसिंह ,विनोद दहिया ,राजवीर सिंह ,शंकर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
विधायक चौहान ने देवली कला सहित क्षेत्र में बांटी खाद्य सामग्री, मास्क लगाने की अपील
|
सोजत- विधायक शोभा चौहान लॉकडाउन में पिछले कई दिनों क्षेत्र में खाद्य सामग्री के किट वितरित कर रहे है चौहान ने कहा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोना चाईए । तथा जरूरतमंद हर व्यक्ति को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारियो को निर्देश दिए ।शनिवार को विधायक के निर्देश पर देवली कला में 25 किट ,निम्बेड़ा में 20 किट और रामपुरा में 25 किट रायपुर मण्डल अध्य्क्ष बंशीलाल भाटी ,लॉकडाउन मण्डल अध्य्क्ष राकेश वैष्णव ,निजी सचिव श्याम पूरी की मौजूदगी में वितरित किए गए । विधायक ने कहा की लॉकडाउन की पालना करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाने व सरकार द्वारा दिए निर्देशों की पालना करने को कहा। इस अवसर चिमनलाल सीरवी ,निवर्तमान सरपँच केशाराम सीरवी ,गायडराम देवासी ,रतनाराम भाना ,नवीन शर्मा शक्ति सिंह ,गजेंद्र सिंह ,नाथू सिंह सहित कानसिंह ,विनोद दहिया ,राजवीर सिंह ,शंकर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं