लॉक डाउन के साथ सोशल डिस्टेंस की पालना करे सतर्क रहें, सजग रहे - विक्रमसिह बालोत



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

कोरोना महामारी के प्रकोप से आज हमारा जालोर भी अछूता नही रहा   यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे है।
    वर्तमान में हमें ही नियमों एवं गाइडलाइन का पालन कर के अपने परिवार एवं देश को बचाना है। कोरोना महामारी मे शासन व प्रशासन का सहयोग देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम को भी इस कार्य मे प्रशासन का सहयोग करना है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले तथा अपने गांव या कस्बे में आये प्रवासियों को भी बाहर निकलने से रोकना है। लगातार बढ़ रहे आंकड़े एक गहरी चिंता का विषय है।कोरोना वायरस से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर धारा 144की पालना करते हुए शासन व प्रशासन के आदेश की पालना करे तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे ताकी आमजन के सेहत को फायदा मिल सके अतिआवश्यक होने पर ही माक्स लगाकर घर से बाहर निकले बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोए तथा कोरोना महामारी के बचाव को लेकर साबुन व पानी से बार -बार हाथ धोये तथा मास्क का प्रयोग जरुर करें अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और भीड़-भाड़वाली जगहों पर न जाएं।झुठी अफवाह व भ्रामक प्रचार से बचे ।कोराना का बचाव ही उपचार हैं ।

समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार
विक्रम सिंह बालोत पचानवा
और नया पुराने