बेदाना व मालपुरा मनरेगा कार्य का विकास अधिकारी आहोर सांवलाराम चौधरी ने किया निरीक्षण
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
पंचायत समिति आहोर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने बुधवार को उम्मेदपुर ग्राम पंचायत के मालपुरा के खेजडिया नाड़ा व बेदाना के जवाई नहर सफाई कार्य मनरेगा कार्य का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते समय श्रमिकों को सोशियल डिस्टेंसी व मास्क लगाना जरुरी बताया तथा कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी तथा मेंट भोमाराम मीणा व श्रमिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पानी,छाया सहित दवाई की जानकारी ली तथा साबुन से बार -बार हाथ धोने की सलाह दी इस मौके पर कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी व मेंट भोमाराम मीणा सहित मनरेगा मजदूर मौजूद थे।
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
पंचायत समिति आहोर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने बुधवार को उम्मेदपुर ग्राम पंचायत के मालपुरा के खेजडिया नाड़ा व बेदाना के जवाई नहर सफाई कार्य मनरेगा कार्य का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते समय श्रमिकों को सोशियल डिस्टेंसी व मास्क लगाना जरुरी बताया तथा कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी तथा मेंट भोमाराम मीणा व श्रमिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पानी,छाया सहित दवाई की जानकारी ली तथा साबुन से बार -बार हाथ धोने की सलाह दी इस मौके पर कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी व मेंट भोमाराम मीणा सहित मनरेगा मजदूर मौजूद थे।
Tags
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews
ummedpur