विधायक लोढ़ा ने सिरोही ब्लाॅक के सरपंचो की ली बैठक, गर्मी को देखते हुए अधिकारीयों को पेयजल व्यवस्था करने के दिए निर्देश

एक आईना भारत 
सिरोही
संवाददाता हितेश रावल
विधायक लोढ़ा ने सिरोही ब्लाॅक के सरपंचो की ली बैठक, गर्मी को देखते हुए अधिकारीयों को पेयजल व्यवस्था करने के दिए निर्देश

कालन्द्री | सिरोही ब्लाॅक के सरपंचो की बैठक रविवार को सिरोही विधायक संयम लोढा ने ली । जिसमें उपस्थित ब्लाॅक के सभी सरपंचो से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा कोरोना महामारी को लेकर की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली । साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में टेंकर द्वारा पेयजल व्यवस्था करने व कुएं की खुदाई करने के निर्देश उपस्थित अधिकारीयों को दियें । गुडा व बावली में जलस्तर नीचे जाने के कारण कुएं को गहरा करने के स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए । नवारा सरपंच नरपतसिह देवड़ा ने बताया की विधायक लोढ़ा ने राजनीति से ऊपर उठ कर सभी सरपंचो से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी समस्या जानी जो अच्छी राजनीति का संदेश व संकेत है तथा मैं उनके कार्यो से संतुष्ट हूँ।
और नया पुराने