एक आईना भारत
सिरोही
संवाददाता हितेश रावल
कालन्द्री | सिरोही ब्लाॅक के सरपंचो की बैठक रविवार को सिरोही विधायक संयम लोढा ने ली । जिसमें उपस्थित ब्लाॅक के सभी सरपंचो से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा कोरोना महामारी को लेकर की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली । साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में टेंकर द्वारा पेयजल व्यवस्था करने व कुएं की खुदाई करने के निर्देश उपस्थित अधिकारीयों को दियें । गुडा व बावली में जलस्तर नीचे जाने के कारण कुएं को गहरा करने के स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए । नवारा सरपंच नरपतसिह देवड़ा ने बताया की विधायक लोढ़ा ने राजनीति से ऊपर उठ कर सभी सरपंचो से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी समस्या जानी जो अच्छी राजनीति का संदेश व संकेत है तथा मैं उनके कार्यो से संतुष्ट हूँ।
सिरोही
संवाददाता हितेश रावल
![]() |
विधायक लोढ़ा ने सिरोही ब्लाॅक के सरपंचो की ली बैठक, गर्मी को देखते हुए अधिकारीयों को पेयजल व्यवस्था करने के दिए निर्देश |
Tags
corona
Covid_19
ekaainabharat
hiteshrawal
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sirohinews
themirrorindia