पुनक सिरोही जालोर बार्डर पर लगा सेनेटाईजर मशीन


 एक आईना भारत
  सिरोही
पुनक सिरोही जालोर बार्डर पर लगा सेनेटाईजर मशीन 

हर व्यक्ति को सेनेटाईजर कर  पंजीयन के जिले में दे रहे हैं प्रवेश 

सिरोही | कालन्द्री निकट के गुडा गांव के पास पुनक जालोर सिरोही बार्डर पर जालोर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाईजर कर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति व वाहन का पंजीयन किया जा रहा है । जिले में सुरक्षित प्रवेश हेतु भामाशाह दीपक भाई 72 जिनालय भीनमाल एवं नगरपालिका के सहयोग से मशीन लगाई गई है इस दौरान वीरमाराम, फुलचंद योगी,रतनाराम, मेलनरस जालाराम पुनिया,कांस्टेबल अशोक कुमार आदी जालोंर बार्डर पर सेवाए दे रहें हैं।
और नया पुराने