पचानवा में दस दिनों से नहीं हो रही है। जलापूर्ति ग्रामीण हो रहे है परेशान


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

कोरोना वाइरस संक्रमण जैसी भयानक महामारी से पुरा देश लड रहा हैं वहीं डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा गाँव में ग्रामीणों के सामने गर्मी के दिनो में भयंकर पेयजल का सामना करना पड़ रहा है पचानवा के ग्रामीणों ने बताया की पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं ।इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर तेज दिखाना शुरु किया है ।वही पचानवा गाँव में पेयजल पानी की समस्या ग्रामीणों के सामने आई ग्रामीणों ने बताया की गाँव में एक ट्युबेल पर पानी की सप्लाई होती थी लेकिन अब ट्युबेल से लेकर गाँव में बनी पानी की टंकी तक पाईप लाईन बहुत ही पुरानी होने के कारण पुरी पाईप लाईन डेमेज हो चुकी हैं जिसकारण पानी के प्रेशर से पानी की सप्लाई देने पर पाईप लाईन फुट जाती हैं जिसको वहा पर लगे कार्मिक पानी की पाइप लाईन ठीक करने के लिए दस दिन से मेहन्त कर रहे हैं लेकिन दुसरी जगह पाईप लाईन फुट जाती है क्योंकि पाईप लाईन बहुत पुरानी होने के कारण गांव तक पानी नही पहुंच पा रहा हैं दस दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण   ग्रामीण व बेजुबान आवारा पशु- पक्षी परेशान हो रहे है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बार बार पानी से हाथ धोना जरुरी हैं लेकिन पानी पीने की भयकर समस्या गाँव में बनी हुई ग्रामीण गजेन्द्रसिंह बालोत ने बताया की गाँव में एक सौर ऊर्जा लगा हुआ जहाँ पर भी ट्युबेल मे पानी कम है जिसपर दिन में सोलर प्लेट चार्ज होने पर शुरु होता है वहाँ पर पानी के लिए लम्बी लाइन लगती हैं जहा पर पुरे दिन पानी के लिए भीड रहती हैं इस भयंकर गर्मी में समय रहते ग्रामीणों ने कहा कि
जल्द पानी की समस्या समाधान को लेकर नई पाईप लाईन लगाने के लिए डोडियाली संरपच बलाराम देवासी व वार्ड पंच हमीरसिह बालोत से मांग की तो उन्होंने ने गांव की समस्या देख कर जल्द अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने की बात की ।  
और नया पुराने