डोडीयाली ग्रामपंचायत में कोर कमेटी की पीईईओ ने ली बैठक



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

ग्राम पंचायत डोडियाली में कोविड-19 कंट्रोल रूम में सरकार के आदेशानुसार प्रवासी बंधुओ को खाद्यान्न सहायता के लिए अन्य विशेष श्रेणी परिवारों का सर्वे करवाने के लिए कोर कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ जिसमें पीईईओ तगाराम घांची की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को लेकर जिन परिवारों का रोजगार प्रभावित हुआ है जिनके आगे उन परिवारों का ग्रामपंचायत के बाएलओ द्वारा सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया।जिसमें मौके पर जाकर राशनकार्ड संख्या, जनआधार संख्या सहित फ़ार्म भरने के निर्देश दिए इस बैठक में डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी, शारिरीक शिक्षक ईश्वरसिंह बेदाना, जब्बरसिंह परमार, वार्ड पंच हमीरसिंह पचानवा,पंचायत सहायक इन्द्रसिह मोरु, डोडियाली बीएलओ ताराराम , आलावा बीएलओ चन्दनसिह बालोत, लाखाराम डोडियाली , रताराम मीणा,एएनएम सविता डांगी, कपूरराम मीणा, पंचायत सहायक राणुसिंह, वीसाराम, अरुण शर्मा सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।  
और नया पुराने