कालन्द्री में दूसरा कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रशासन ने मुख्य बाजार में लगाया कर्फ्यू

कालन्द्री पुलिस थाना हल्का के कुल 9 गांव में 23 पोजिटिव केस सामने आए 
व्यापार संघ ने सम्पूर्ण प्रतिष्ठान पांच दिन बंद रखने का लिया निर्णय 

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री- मंगलवार को कालन्द्री कस्बे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा पुलिस प्रशासन की हलचल अचानक तेज हो गई । कस्बे के राजस्व ग्राम कालन्द्री में विवेकानंद क्रांति चौक से अस्पताल के मुख्य गेट के पहले तक के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से उपखंड मजिस्ट्रेट हसमुख कुमार ने उक्त आदेश जारी किए। उक्त कन्टेमेन्ट ज़ोन में कर्फ्यू लागू रहेगा। तथा उक्त में प्रवेश निषेध रहेगा । कालन्द्री कस्बे में पुर्व में 11मई को पहला कोरोना पॉजिटव मामला सामने आया था । मंगलवार को दूसरा मामला सामने आने से क्षेत्र में छनचली फैल गई । सिरोही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार की मौजूदगी में कालन्द्री पुलिस ने बाजार के दोनों और बैरीकेट लगाकर मार्ग सीज कर बंद किया तथा दोनों गली को भी बंद किया । इस दौरान कालन्द्री थानाधिकारी प्रभूराम,उपतहसीलदार रणजीतसिह राजपुरोहित, कालन्द्री सरपंच महिपालसिह देवड़ा,राजस्व निरक्षक भोजराज रावल,कांस्टेबल श्रवण विश्नोई व ओम कुमार विश्नोई, पंचायत सहायक लीलाराम आदी मौजूद रहें । उपखंड अधिकारी हसमुखकुमार ने लोगों को घरों में ही रहने व प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालना करने की  अपील की। कालन्द्री व्यापार संघ सम्पूर्ण कालन्द्री कस्बे में पांच दिन तक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया । अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने बताया कि 31मई तक कालन्द्री कस्बे का बाजार सम्पुर्ण बंद रहेंगा । थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया की कालन्द्री पुलिस थाना हल्का में 9 गांवो में कोरोना पॉजिटव की संख्या 23 हो गई है । उपखंड अधिकारी ने बताया की सिरोही उपखंड में अब तक कोरोना पॉजिटव की संख्या 53 हुई जबकी जिले में 139 कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए हैं ।
और नया पुराने