एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | महिला कांग्रेस सिरोही जिलाध्यक्ष व कालन्द्री पुर्व सरपंच हेमलता शर्मा ने सिरोही विधायक संयम लोढा को ज्ञापन सौपकर कालन्द्री सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ लगाने की मांग की ।ज्ञापन में बताया कि वर्तमान कालन्द्री सीएचसी में सामान्य और सफल प्रसव की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और दूर दूर से महिला मरीज कालन्द्री आ रहें है तथा सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी के कार्यकाल में लगातार सीएचसी देशभर में उम्दा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं तथा एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड व लिम्का बूक रिकार्ड डाॅ सुमेरसिह भाटी ने अपने नाम किया है। और इस समय चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ की अहम जरूरत व आवश्यकता है साथ ही बताया कि लाक डाउन की अवधि में कालन्द्री सीएचसी में करीब 350 सामान्य प्रसव हुये तथा एक दिन में 15 सामान्य और सफल प्रसव करवाया डाॅ भाटी ने कालन्द्री सीएचसी को गौरवान्वित किया है अतः तत्काल कस्बे में शिशु रोग विशेषज्ञ लगाया जाए ।विधायक लोढ़ा ने कालन्द्री सीएचसी में जल्द शिशु रोग विशेषज्ञ लगाने का आश्वासन दिया ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi