कलेक्टर के दौरे के बाद सोजतरोड का मुख्य बाजार खुलेगा।


सोजत रोड. कस्बे में मंगलवार को पाली जिलाकलेक्टर अंशदीप के दौरे के बाद व्यवस्थाओ का जायजा लेने के बाद देर रात्रि ग्रामीणों की मांग पर कंटेन्मेंट जॉन को छोड़ते हुए मुख्य बाजार व तिलक मार्ग बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गई।
सोजत रोड के लिए नए आदेश के अनुसार दिनांक 27 मई से बाजार खुलने का समय
सुबह 7:00 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा!दुकान खोलने की रियायत इस प्रकार है
1. तिलक मार्ग से बगड़ी रोड बस स्टैंड तक का एरिया !
2. सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रेलवे स्टेशन तक का मार्केट।
3. फुलाद रोड नेहरू पार्क से रेलवे फाटक मार्केट।
सभी दुकानदार को
मास्क, सैनिटाइजर, ओर सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पूरा पालन करना होगा।
बाकी एरिया कंटेंटमेंट जॉन के आदेश अनुसार बंद रहेगा
और नया पुराने