लांक डाउन में युवाओं ने किया समय का सदुपयोग

एक आईना भारत
बाड़मेर
 प्रवीणसिंह राजपुरोहित
 पानी की खेल्लियां साफ कर पानी भरा

कोरना । ग्राम झंवर जाटावास में लांक डाउन के चलते घर बैठे युवाओं ने सामाजिक सरोकार की पहल करते हुए समय का सदुपयोग करके झंवर से लूणावास जाने वाली सड़क पर बनी खेल्लि को साफ सफाई करके श्रमदान किया। पर्यावरण प्रेमी भागीरथ  ने बताया कि लूणावास जाने वाली सड़क के पास भीवसिंह राजपुरोहित की ढाणी के पास बनीं खेल्लि में कुडा़ कचरा व मिट्टी गिरने से पानी खराब हो गया था जिसको युवाओं ने मिलकर अच्छी तरह से साफ सुथरा करके स्वच्छ पानी से भरा ताकि इस भीषण गर्मी में मुख बधिर वन्यजीव पशु पक्षी पानी पी सके। श्रमदान में करणसिंह राजगुरु,भमसा, देवेन्द्र,भरत, महेन्द्र भारती, देवाराम आदि युवाओं ने सहयोग किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook