सियोल के द्वितीय शहादत दिवस पर स्मारक पर किये पुष्प अर्पित ....

एक आईना भारत
बाड़मेर 
प्रवीणसिंह राजपुरोहित
सियोल के द्वितीय शहादत दिवस पर स्मारक पर किये पुष्प अर्पित ....

कोरना  |  क्षेत्र के सियोल नगर निवासी व आईटीबीपी के बहादुर जवान व अमर शहीद दमाराम सियोल के द्वितीय शहादत दिवस पर शहीद स्मारक पर तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद दमाराम 2मई  2018 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की जाजरवल पहाड़ी पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वीरगती को प्राप्त हो गये थे. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी आदेश अनुसार सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया! युवा सामाजिक कार्यकर्ता जेठाराम खिलेरी ने बताया कि इस अवसर पर शहीद के पिता मोहनराम सियोल, शहीद की पुत्री निरमा, भीखाराम सियोल, सुबेदार भंवरलाल, फौजी अचलाराम, भामाशाह किसनाराम, ठेकेदार मोहनराम, परमानराम सियोल, किसनाराम सारण सहित ग्रामवासी मौजूद थे ।
और नया पुराने