एक आईना भारत
आहोर
आहोर कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद आहोर को- ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार शुरू की गई जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा एवं आहोर के प्रभारी नॉडल अधिकारी प्रशांत कल्ला प्रबन्ध निदेशक सीसीबी जालोर के द्वारा विधिवत किया गया । उपखंड अधिकारी आहोर द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं किसानों को कोरोना महामारी के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी एवं सोशल डिस्टेसिंग के निर्देश दिए ।मंडी समिति में छाया एवं पानी की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ ही कहा कि किसानों की उपज खरीद में किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो पंजीकृत सभी किसान अपने नजदीकी नवीन उपकेंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर अपनी उपज सरसो एवं चना की तुलाई करवा सकते हैं इस मौके पर संस्था के जनरल मैनेजर किशोर सिंह राजपुरोहित खरीद केंद्र प्रभारी पूरणसिंह बालोत उम्मेदसिंह मोरू विकास ओझा भंवर सिंह एस महेंद्र कुमार आदि कई जने मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी आहोर ने किसानों को बताया कि आहोर मंडी में सरसों एवं चना की खरीद शुरू हो चुकी है एवं आहोर क्षेत्र के किसान अपने नजदीकी उप केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर अपनी उपज तुलवा सकते हैं सभी उप केंद्रों पर पूर्ण व्यवस्था करवा दी गई है तारीख आवंटन अनुसार किसान समय पर खरीद केंद्र पर जाकर तुलवाई करावे एवं कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बचाव करें व आवश्यक दूरी बनाए रखें।
प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला ने बताया कि
आहोर क्षेत्र में खरीद से संबंधित केवीएसएस केंद्र व 11 उपकेंद्रों पर व्यवस्था कर दी गई है पंजीयन वाले किसान तारीख आवंटन अनुसार अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर माल तुलवा सकते हैं किसी प्रकार की समस्या हो तो आहोर केंद्र पर जनरल मैनेजर किशोरसिंह को बतावे ताकि तुलवाई में किसी भी किसान को कोई भी समस्या नहीं होवे ।
आहोर
![]() |
आहोर में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना के खरीद केंद्र का हुआ शुभारंभ |
आहोर कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद आहोर को- ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार शुरू की गई जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा एवं आहोर के प्रभारी नॉडल अधिकारी प्रशांत कल्ला प्रबन्ध निदेशक सीसीबी जालोर के द्वारा विधिवत किया गया । उपखंड अधिकारी आहोर द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं किसानों को कोरोना महामारी के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी एवं सोशल डिस्टेसिंग के निर्देश दिए ।मंडी समिति में छाया एवं पानी की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ ही कहा कि किसानों की उपज खरीद में किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो पंजीकृत सभी किसान अपने नजदीकी नवीन उपकेंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर अपनी उपज सरसो एवं चना की तुलाई करवा सकते हैं इस मौके पर संस्था के जनरल मैनेजर किशोर सिंह राजपुरोहित खरीद केंद्र प्रभारी पूरणसिंह बालोत उम्मेदसिंह मोरू विकास ओझा भंवर सिंह एस महेंद्र कुमार आदि कई जने मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी आहोर ने किसानों को बताया कि आहोर मंडी में सरसों एवं चना की खरीद शुरू हो चुकी है एवं आहोर क्षेत्र के किसान अपने नजदीकी उप केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर अपनी उपज तुलवा सकते हैं सभी उप केंद्रों पर पूर्ण व्यवस्था करवा दी गई है तारीख आवंटन अनुसार किसान समय पर खरीद केंद्र पर जाकर तुलवाई करावे एवं कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बचाव करें व आवश्यक दूरी बनाए रखें।
प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला ने बताया कि
आहोर क्षेत्र में खरीद से संबंधित केवीएसएस केंद्र व 11 उपकेंद्रों पर व्यवस्था कर दी गई है पंजीयन वाले किसान तारीख आवंटन अनुसार अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर माल तुलवा सकते हैं किसी प्रकार की समस्या हो तो आहोर केंद्र पर जनरल मैनेजर किशोरसिंह को बतावे ताकि तुलवाई में किसी भी किसान को कोई भी समस्या नहीं होवे ।
Tags
प्रवीण कुमार.ekaainabharat
ahore
corona
Covid_19
jalore
jalorenews
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia