पाली के नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने कार्यभार किया ग्रहण

एक आईना भारत 
PALI
पाली के नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने कार्यभार किया ग्रहण
पाली- पाली के नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीटेक (सीविल इंजीनियरिंग) शिक्षा प्राप्त जिला कलक्टर अंशदीप 31 वर्ष के है। वे लगभग दो साल तक पाली जिले में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए पूर्व जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन के स्थान पर आए है।
नवनियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने राजस्थान में अपनी राजकीय सेवाओं की शुरूआत 4 दिसम्बर 2015 को बांसवाड़ा के उपखण्ड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट पद से की थी। इसके बाद वे 2016 में भरतपुर जिला परिषद, 2017 में अलवर जिला परिषद तथा 2019 में जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर पदस्थापित रहे है। इसके बाद 30 अक्टूबर 2019 को उन्हें बाडमेर जिला कलक्टर के तौर पर पदस्थापित किया गया। इस पद पर उन्होंने 30 मार्च 2020 तक अपनी सेवाएं दी। उनकी कार्यशैली के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें 7 अप्रैल 2020 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक के तौर पर पदस्थापित किया था। पाली जिला कलक्टर पद से 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत हुए दिनेशचन्द जैन के स्थान पर कार्मिक विभाग ने अंशदीप को पदस्थापित किया है। मूलतः पंजाब के रहने वाले नवनियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में पाली जिले को पूर्णतया कोरोना के संक्रमण से मुक्त करने के साथ लाॅक डाउन की पूर्ण पालना व कफ्र्युग्रस्त इलाकों में व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की रहेगी।
और नया पुराने