एक आईना भारत
सोजत
वैश्विक स्तर पर चल रही कोरोना महामारी मे क्षेत्र के अनेक समाजसेवी आगे आ रहे है,ऐसे मे एक नाम है युवा अधिवक्ता गोविन्द दवे खोखरा का,जिन्होने अपने क्षेत्र मे हर जरूरतमन्द की मदद करने की मुहीम चला रखी हो। गौरतलब है की दवे पूर्व प्रवासियो को वापिस लाने की मांग तथा खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारो को गेहूँ देने की मांग सरकार से चुके हैं । दवे बताते है की उनकी आदर्श डाॅ.संगीता आर्य के नेतृत्व मे जरूरतमन्द की हर संभव मदद कर रहे है । उन्होनो पिछले कई दिनो से अन्य राज्यो मे फंसे प्रवासियो की मदद वीडियो कॉलिंग पर बात करके ,चाहे उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो तो वह कर रहे हैं । इसीलिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर दवे को राज्यपाल द्वारा जयपुर में सम्मानित भी किया गया था और क्षेत्र के सभी युवाओ को भी लॉक डाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जागरूक करते है। गांवो मे सैनेटाइजर,मास्क और कीट देने मे भी दवे पिछे नही रहते है।
सोजत
![]() |
प्रवासियो की सहायता मे लगे युवा अधिवक्ता दवे |
Tags
कुलदीप सिंह रुपावास
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpur
jodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
sojat
themirrorindia