बांकली बाध मे खरबुजाे की बम्पर पैदावार।

एक आईना भारत
बांकली : भाद्राजून

बांकली बाध मे खरबुजाे की बम्पर पैदावार।

खरबुजो के लिए महसुर बांकली बांध मे इस बार बम्पर पैदावार हो रही है । हर वर्षं से ज्यादा खरबुजो की पैदावार हुई है,परन्तु किसान मायुस है क्योकि कोरोना के कारण ग्राहक नही मिल रहे है। ग्राहक नही मिलने के कारण खरबुजे गरमी के कारण खराब हो रहे है। पूर्व सरपंच नेनाराम मेघवाल ने बताया की लोग कोरोना के चलते अपने अपने घरो मे है और खरबुजो के ग्राहक नही मिलने के कारण किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। किसानो ने अपने घर के आभूषण रखकर कृर्षि की थी परन्तु ग्राहक नही होने के कारण ये किसान अपना कर्ज कैसे चुका पाएगे।
और नया पुराने