थानाधिकारी स्वः विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जाँच हो- राव

थानाधिकारी स्वः विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जाँच  हो-  राव
एक आईना भारत 
जालोर
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्व: विष्णुदत्त विश्नोई  आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जाँच करने के लिए कहा है। पत्र अनुसार राजगढ़ सादुलपुर में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई की थाना परिसर में आत्महत्या की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है। इस घटना से स्थानिय एवंम सम्पूर्ण राज्य के लोगो में रोष व्याप्त है। स्वः विश्नोई नेक ईमानदार तथा अपने पद के गौरवांवित करने वाले कत्र्तव्य निष्ठ अधिकारी थे। ऐसे अधिकारी का इस प्रकार से आत्महत्या करना सवालिया निशान उठाता है। एंवम सर्वविदित है कि स्वः विश्नोई आम जन के सहयोग हेतु प्रख्यात थे। तथा उनके कारण  अपराधियो में भय रहता था। ऐसे अधिकारी का आत्महत्या करना एक गंभीर विषय है। ऐसे में उक्त प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाई जाये जिससे पिङित परिवार को न्याय मिल सके एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
और नया पुराने