एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती मरीज भंवरी पत्नी थान सिंह राजपुरोहित अगवरी को खून की कमी के कारण एक यूनिट रक्त की आवश्यकता हुई परिवार द्वारा जब इसकी सूचना रक्त कोष फाउंडेशन के ब्लॉक प्रभारी आहोर भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी को दी गई उन्होंने इसकी सूचना अगवरी निवासी राजेंद्र सिंह बालोत राजस्थान पुलिस को दी गई बालोत ने इसकी सूचना इनके भाणेज प्रदीप सिंह राठौड़ को दी राठौड़ ने तुरंत ही कोटडा बाली से तपती गर्मी में भी महावीर अस्पताल सुमेरपुर पहुंचकर रक्तदान करके महिला की जान बचाई तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया इस मौके पर श्रवण सिंह राजपुरोहित अर्जुन सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sumerpur