एक आईना भारत
JODHPUR
जोधपुर जिले के बालेसर तहसील के एक गांव ढ़ाढणीया सांसण में पूर्व सरपंच व भूतपूर्व सैनिक खींयाराम डूडी के पुत्र विजय कुमार चौधरी व उनकी पत्नी संतोष चौधरी कोरोना वॉरियर्स बनकर सेवा कर रहे हैं ! विजय कुमार जो मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट , डॉ.एस.एन. मेडिकल कॉलेज ,जोधपुर में कार्यरत हैं वहीं उनकी पत्नी संतोष चौधरी अध्यापिका है जो स्टूडेंटस को ऑनलाइन टीचिंग का कार्य कर कोरोना वॉरियर की भूमिका बखूबी निभा रही है ! खींया राम डूडी को गर्व है कि उनके पुत्र व पुत्रवधू वैश्विक आपदा की इस घड़ी में देश की सेवा में कोरोना वारियर्स बनकर सेवा दे रहे हैं ! वही खींयाराम डूडी स्वयं भारतीय वायु सैना से रिटायर है ।
JODHPUR
![]() |
पति -पत्नी दोनों कोरोना वॉरियर्स |
Tags
प्रवीणसिंह राजपुरोहित
balesar
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpur
jodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia