एक आईना भारत
सोजत
कोराना महामारी के इस कहर में देश का हर नागरिक अपनी कुशलता का परिचय देने में तुला हुआ है।प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर इस वैश्विक महामारी को मिटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शिक्षा ,साहित्य, निस्वार्थ सेवा इत्यादि के माध्यम से जहां हर व्यक्ति अपनी कुशलता के दम पर इस कोराना महामारी को जड़ मूल नष्ठ करने हेतु तुला हुआ है वहीं सोजत के सुरेश सिंह वीरावास और राजपुरोहितान बसंत का एक प्रतिभाशाली प्रकाश राजपुरोहित भी अपनी चित्रकारी के माध्यम से इस विकट समस्या को दूर भगाने का भगीरथ प्रयास कर रहा है।और अपनी विभिन्न चित्रकलाओं के माध्यम से कोराना महामारी से बचाव हेतु लोगो में जागृति उत्पन्न कर रहे है।अपनी चित्रकारी में उन्होंने लोगों को मास्क लगाने,सोशल डिस्टेन्सिगं बनाए रखने,एवम् स्वच्छता बनाए रखने तथा लोक डाउन के नियमो का पालन करने संबंधी चित्रों के जरिए मोदी जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।
सोजत
![]() |
सुरेश सिंह और प्रकाश सिंह अपनी कलाओ के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक |
Tags
कुलदीप सिंह रुपावास
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpur
jodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
sojat
themirrorindia