अमर शहीद दमाराम सियोल का शहादत दिवस आज.....

एक आईना भारत 
बाड़मेर जोधपुर

अमर शहीद दमाराम सियोल का शहादत दिवस आज.....
  क्षेत्र के सियोल नगर निवासी आईटीबीपी के जवान अमर शहीद दमाराम सियोल 2मई 2018 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की जाजरवल पहाड़ी पोस्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण नोछावर कर दिये! अमर शहीद दमाराम सियोल सेवा समिति के अध्यक्ष परमानराम सियोल व सदस्य युवा सामाजिक कार्यकर्ता जेठाराम खिलेरी व दुर्गाराम सियोल  ने बताया कि 2मई को सुबह 9बजे शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित व श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुऐ समिति के समस्त सदस्यो व ग्रामजनो से निवेदन रहेगा कि सरकारी एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जायेगा!!
और नया पुराने