विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधायक कोष से कोविड 19 हेतु 4 लाख रुपये की अनुशंसा की

एक आईना भारत 
Ahore



विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधायक कोष से कोविड 19 हेतु 4 लाख रुपये की अनुशंसा की

आहोर विधायक   छगन सिंह राजपुरोहित ने विधायक कोष से चार लाख रुपए आहोर व सियाणा सीएससी में कोविड 19 रोकथाम हेतु चिकित्सा उपकरण क्रय करने के लिए राजस्थान CMRF Covid-19 मिटिगेशन फंड में दी।जिसमें अपनी विधानसभा क्षेत्र के आहोर सीएससी में 2 लाख व सियाणा सीएससी में 2 लाख रुपये कोविड19 की रोकथाम हेतु जांच परीक्षण एवं मास्क, सेनेटाइजर तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालोर को कार्यकारी एंजेसी bcmo आहोर व bcmo सियाणा के लिए कुल अपने विधायक कोष से 4 लाख रुपये की अनुशंसा की।
और नया पुराने