एक आईना भारत
फुलेरा/संवादाता-
फुलेरा(निस):-कोरोना वायरस के चलते शाकम्भरी महाविद्यालय सांभरलेक के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि प्रवासी राजस्थानी नागरिकों को कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग लॉक डाउन में राज्य से बाहर लगभग असहाय स्थिति में रहकर अपना समय बिता रहे है सभी लोग अपने अपने ग्रहजिलों में स्थित घरों पर आने में असमर्थ हैं और बड़ी बेताबी से राज्य सरकार से सहायता की आस लगाए हुए हैं अब केंद्र सरकार ने इस हेतु आवश्यक अनुमति के आदेश और एडवाइजरी कर दी है ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी अपने नागरिकों के प्रति और बढ़ गई है प्रवासी राजस्थानी नागरिकों की आपसे उम्मीद भी बढ़ गई है इन प्रवासियों को शीघ्रता से आवश्यक मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी राजस्थानीओं को राज्य सरकार स्थित अपने घर शीघ्र पहुंचाने की व्यवस्था करें।
फुलेरा/संवादाता-
![]() |
प्रवासी मजदूरों कामगारों को अपने गृह जिलों में लाने की व्यवस्था करें सरकार |
Tags
कानाराम प्रजापति
फुलेरा
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jaipur
jaipurnews
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia