कोई इनसे सीखें कॉरेन्टाईन समय का पालन करना
अपनी तरफ से प्रवासियों को ऑनलाइन पास भी निकाल कर दे रहे है फ्री में
एक सकारात्मक प्रेरणादायक संदेश
एक आईना भारत
आहोर
आहोर स्थिति कच्चा काम्बा मार्ग पर खसाराम चौधरी के घर पर आए उनके दो पुत्र और जमाई प्रवासीयों की कॉरेन्टीन व्यवस्था देख दूसरे लोग भी इनसे सिख ले रहे है ये दिनांक 9 मई को चेन्नई से आये थे इन्होंने स्वयं की ओर अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए अलग से रहने का फैसला किया ओर किराए से टेन्ट पलंग इत्यादि वस्तुओं को किराए पर लाकर अलग रहने की व्यवस्था की ।
महेंद्र, मुकेश पुत्र खसाराम चौधरी एवं जमाई प्रवीण कुमार चौधरी ने सरकार के आदेशो की पालना करते हुए अपने अपने पलंग को सोशल डिस्टेन्स से रखकर कॉरेन्टाईन समय का पालन कर रहे है वही गली को बलियो से सील करके प्रवेश निषेध किया गया ताकि दूसरे लोग इनके संपर्क में नही आये खाने पीने की सुविधा भी अपने स्तर पर कर रखी है महेंद्र चौधरी ने बताया कि जब से प्रवासियों के ऑनलाइन पास जारी करने के समय के लेकर अब तक हमने 250 के आसपास पास जारी करके लोगो की सहायता की है फ्री में जिससे लोगो को परेशान होना नही पड़े । इनकी ये व्यवस्था देख बी एल ओ उदयराज चारण ने भी इनके सहरानीय कदम के लिए प्रशंसा की ।
Tags
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews