सोजत रोड. सोजत उपखण्ड अधिकारी व इंसीडेंट अधिकारी दौलत राम चौधरी ने बताया कि जिन्हें भी होम क्वारेटाइन किया जा रहा है और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे प्रथम द्रष्टया नोटिस दिया जाएगा व दूसरी बार उल्लंघन करने पर राजकीय संस्थागत क्वारेटाइन कर आई पी सी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।चौधरी ने बताया कि अभी तक 186 लोगो द्वारा उल्लंघन करने पर उन्हें कोर कमेटी के माध्यम से नोटिस दिए गए है। प्रशासन द्वारा क्वारेटाइन स्थानों का औचक निरीक्षण समय समय पर किया जाएगा।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews