कोरोना वारियर्स के उपयोग एवं ठहराव के लिए सुपुर्द किया छात्रावास भवन



एक आईना भारत
आहोर 

कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरा देश बचाव के लिए लड़ रहा  है। कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे है। इस बिच रावणा राजपूत समाज मदद के लिए आगे आई। रावणा राजपूत समाज छात्रावास के संरक्षक बंशी सिंह चौहान एवं विधायक  छगनसिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन से और रावणा राजपूत समाज के तहसील स्तरीय छात्रावास एवं सभा भवन को कोरोना वॉरियर्स मेडिकल स्टाफ पुलिस प्रशासन आशा सहयोगिनी  चिकित्सा विभाग के कर्मचारी एवं अन्य सभी कोरोना वॉरियर्स के उपयोग के लिए  आहोर उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को  छात्रावास प्रदान किया।
इस संबध मे उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पूर्व तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह भाटी 
तहसील अध्यक्ष बद्रीसिंह परमार 
युवा जिलाध्यक्ष बिशन सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष परबत सिंह गहलोत अध्यक्ष परबत सिंह दयालपुरा नगर अध्यक्ष नरपत सिंह पंवार तहसील उपाध्यक्ष पदम सिंह राठौड अशोकसिंह मांगलिया, जेठुसिंह मांगलिया, दलपत सिंह राठौड , रणजीत सिंह इन्दा आदि समाज बंधु  मौजूद रहे।

और नया पुराने