कामधेनु सैनिकों ने बधाई दी


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना  :- उपखंड क्षेत्र के अर्जीयाना में  महामण्डलेश्र्वर सन्तोष भारती महाराज को राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष  व अनिता राजपुरोहित को राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद राजस्थान प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी ! इस अवसर पर कामधेनु सेना के अध्यक्ष खंगारसिंह राजपुरोहित, भामाशाह शान्ति देवी पत्नी भगीरथ गोदारा,  व कार्यकर्ता मुकेश गर्ग, नरेन्द्र गर्ग , कांतिलाल राजपुरोहित, कालुसिहजी रमेश कुमार  राजपुरोहित, मौजूद रहें! 
और नया पुराने